1. किस वेद में यज्ञों के नियमों एवं विधि-विधानों का संकलन मिलता है?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद
(B) यजुर्वेद
2. सिकंदर के साथ आने वाले लेखकों में कौन-सा एक नहीं है?
(A) निर्याकस
(B) आनेसिक्रटस
(C) आरिस्टोबुलस
(D) डाइमेकस
(D) डाइमेकस
3. मत्स्य पुराण किस वंश से संबंधित है?
(A) मौर्य वंश
(B) आन्ध्र सातवाहन
(C) गुप्त
(D) उपरोक्त सभी
(B) आन्ध्र सातवाहन
4. प्रयाग स्तम्भ लेख किसके शासनकाल का बना हुआ है?
(A) समुद्रगुप्त
(B) स्कन्दगुप्त
(C) रुद्रदामन
(D) कलिंग राज खारवेल
(A) समुद्रगुप्त
5.तारानाथ किस देश का लेखक था ?
(A) ईराध
(B) तिब्बत
(C) मिस्र
(D) चीन
(B) तिब्बत
6. उत्तर भारत के मंदिरों की कला शैली है?
(A) वेसर शैली
(B) द्राविड़ शैली
(C)नागर शैली
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(C) नागर शैली
7. पंचायतन शब्द किस रचना शैली से संबंधित है?
(A) मंदिर
(B) घर
(C) नगर
(D) स्तम्भ
(A) मंदिर
8. सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण क्या हैं?
(A)दग्ध ईंटों से बनी इमारतें
(B) प्रथम सही कमान
(C) धर्मस्थल
(D)कला और वास्तुकला
(A) दग्ध ईंटों से बनी इमारतें
9. बुद्ध के उपदेश का संबंध मुख्यरूप में............से था।
(A) एक ही भगवान में भरोसा
(B) रस्मों का पालन
(C) विचार और आचार की शुद्धता
(D) आदर्श पूजा
(C) विचार और आचार की शुद्धता
10. वालटेयर थे:
(A) एक ग्रीक दार्शनिक
(B) एक ब्रिटिश वकील
(C) एक फ्रांसीसी लेखक तथा दार्शनिक
(D) एक अमेरिकी न्यायविद्
(C) एक फ्रांसीसी लेखक तथा दार्शनिक
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें