1. खेती में बायोचार का क्या उपयोग है?
(1) बायोचार ऊर्ध्वाधर खेती में वृद्धिकर माध्यम के अंश के रूप में प्रयुक्त किया जा सकता है।
(2) जब बायोचार वृद्धि कर माध्यम के अंश के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, तो वह नाइट्रोजन-योगीकीकारी सूक्ष्मजीवों की वृद्धि को बढ़ावा देता है?
(3) जब भाइयों चार वृद्धि कर माध्यम के अंश के रूप में प्रयुक्त किया जाता है तब वह वृद्धि कर माध्यम की जल धारण क्षमता को अधिक लंबे समय तक बनाए रखने में सहायक होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं?
(A) 1 और 2
(B) केवल 2
(C) 1और 3
(D) 1, 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(1) कोयले की राख में आर्सेनिक, सीसा और पारद अंतर्विष्ट होते हैं।
(2) कोयला संचालित विद्युत संयंत्र पर्यावरण में सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन के ऑक्साइड उत्सर्जित करते हैं।
(3) भारतीय कोयले में राख की अधिक मात्रा पाई जाती है।
उपर्युक्तत कथनों में से कौन-सा/से सही है?
(A) केवल 1
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3
(D)1, 2 और 3
(D)1, 2 और 3
3. भारत में, निम्नलिखित में से किन हे कृषि में सार्वजनिक निवेश माना जा सकता है?
(1) सभी फसलों के कृषि उत्पाद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करना।
(2) प्राथमिक कृषि साख समितियों का कंप्यूटरीकरण।
(3) सामाजिक पूंजी विकास
(4) कृषि को को नि:शुल्क बिजली की आपूर्ति
(5) बैंकिंग प्रणाली द्वारा कृषि ऋण की माफी
(6) सरकारों द्वारा सीतागढ़ सुविधाओं को स्थापित करना
नीचेे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(A) 1,2,5
(B) 1,3,4,5
(C)2,3,6
(D)1,2,3,4,5,6
(C) 2,3,6
4. हाल के बीते दिनों में निम्नलिखित में से कौन-से कारक/कौन-सी नीतियां भारत में चावल के मूल्य को प्रभावित कर रही हैं
(1)न्यूनतम समर्थन मूल्य
(2)सरकार द्वारा व्यापार करना
(3)सरकार द्वारा भंडारण करना
(4)उपभोक्ता सहायिकियाँ
(A)1,2,4
(B)1,3,4
(C) 2,3
(D)1,2,3,4
(D)1,2,3,4
5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) सभी अनाजों दालों एवं तिलहन ओं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी) पर प्रापण (खरीद) भारत के किसी भी राज्य/केंद्र-शासित प्रदेश (यू.टी.) में असीमित होता है।
(2) अनाजों एवं दालों का एम.एस.पी. किसी भी राज्य/केंद्र-शासित प्रदेश में उस स्तर पर निर्धारित किया जाता है जिस स्तर पर बाजार मूल्य कभी नहीं पहुंच पाते।
उपर्युक्तत कथनों में से कौन-सा/से सही है
(A) केवल 1
(B)केवल 2
(C)1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2
(D)न तो 1, न ही 2
6. यदि किसी पौधे की विशिष्ट जाति को वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम, 1972 की अनुसूची VI में रखा गया है, तो इसका का क्या तात्पर्य है?
(A) उस पौधे की खेती करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता है।
(B) ऐसे पौधे की खेती किसी भी परिस्थिति में नहीं हो सकती
(C) यह एक आनुवंशिकत: रूपांतरित फसल यह पौधा है।
(D) ऐसा पौधा आक्रामक होता है और पारितंत्र के लिए हानिकारक होता है।
(A) उस पौधे की खेती करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता है।
7. राज्यसभा की लोकसभा के समान शक्तियां किस क्षेत्र में हैं?
(A) नई अखिल भारतीय सेवाएं गठित करने के विषय में
(B) संविधान में संशोधन करने के विषय में
(C) सरकार को हटाने के विषय में
(D) कटौती प्रस्ताव प्रस्तुत करने के विषय में
(B) संविधान में संशोधन करने के विषय में
8. निम्नलिखित मूल अधिकारों के किस संघ वर्ग में अस्पृश्यता के रूप में किए गए विभिन्न के विरुद्ध संरक्षण समाविष्ट है?
(A) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
(C) संविधानिक उपचार का अधिकार
(D) समता का अधिकार
(D) समता का अधिकार
9. भारत में न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण किससे आदेशित है?
(A) संविधान की उद्देशिका द्वारा
(B) राज्य की नीति के निदेशक तत्व द्वारा
(C) सातवीं अनुसूची द्वारा
(D) परम्परागत व्यवहार द्वारा
(B) राज्य की नीति के निदेशक तत्व द्वारा
10. परिभाषा से, संवैधानिक सरकार का अर्थ है?
(A) विधान मंडल द्वारा सरकार
(B) लोकप्रिय सरकार
(C) बहु-दलीय सरकार
(D) सीमित सरकार
(D) सीमित सरकार
Las Vegas' Wynn Casino - JTM Hub
जवाब देंहटाएंCasino. Wynn is a $4 billion resort with four 1xbet korean hotel towers with 5,750 wooricasinos.info rooms and suites. Each of the hotel www.jtmhub.com towers includes a 20,000 square foot casino and septcasino a jancasino.com