1. कौन व्यक्ति हाल ही में, उर्वरक कंपनी NFL के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बने हैं?
(A) निर्लेप सिंह राय
(B) पियूष राज शर्मा
(C) विष्णु कुमार मौर्य
(D) कर्पेश राम माथुर
(A) निर्लेप सिंह राय
2. कौन-से व्यक्ति हाल ही में उत्तराखंड के आठवें राज्यपाल बने?
(A) कमलेश शर्मा
(B) विराट मोहन
(C) गुरमीत सिंह
(D) ताराचंद मेनन
(C) गुरमीत सिंह
3. हाल ही में भूपेंद्र पटेल गुजरात के कौन-से मुख्यमंत्री बने हैं?
(A)13वें
(B) 17वें
(C)19वें
(D)21वें
(B) 17वें
4. कौन व्यक्ति हाल ही में Yahoo आईटी कंपनी के सी.ई.ओ बने हैं?
(A)रिनेट नाइबोर्ग
(B) मार्क लेनिंग
(C) एलेक्स फिशर
(D) जिम लानजोन
(D) जिम लानजोन
5 हाल ही में किस ने यूएस ओपन 2021 महिला एकल का खिताब जीता?
(A)सिमोना हालेप
(B) एमा रादुकानु
(C)लेला एनी फर्नांडिज
(D) स्टेफी ग्राफ
(B) एमा रादुकानु
6. हाल ही में कौन से भारतीय व्यक्ति एशियाई ओलंपिक परिषद(OCA) के कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं?
(A) अर्जुन सिंह
(B) रघुपाल दास
(C) रणधीर सिंह
(D) त्रिलोक नेहरा
(C) रणधीर सिंह
7. हाल ही में संपन्न हुए पैरा ओलंपिक 2020 में भारत ने कितने पदक जीते?
(A) 13
(B) 17
(C)19
(D) 22
(C)19
8. टोक्यो पैरा ओलंपिक 2020 में भारत में कौन-कौन से कुल 19 पदक जीते?
(A) 5 गोल्ड, 6 सिल्वर, 8 ब्रान्ज
(B) 5 गोल्ड, 8 सिल्वर, 6 ब्रान्ज
(C)4 गोल्ड, 7 सिल्वर, 8 ब्रान्ज
(D) 4 गोल्ड, 8 सिल्वर, 7 ब्रान्ज
(B) 5 गोल्ड, 8 सिल्वर, 6 ब्रान्ज
9. भारत में 5 सितंबर को किसके जन्म दिवस पर हिंदी दिवस मनाया जाता है?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(C) एपीजे अब्दुल कलाम
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने कुश्ती खेल को 2032 तक गोद लिया है?
(A) हरियाणा
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें