History GK MCQ

 1. फ्रांसीसियों ने अपना पहला कारखाना कहां स्थापित किया?

(A) कालीकट

(B) सूरत

(C) मसूलीपट्टनम्

(D) कारिकल

(B) सूरत


2. प्रथम कर्नाटक युद्ध कब से कब तक लड़ा गया?

(A) 1740-1748 ई.

(B) 1724-1730 ई.

(C) 1751-1755 ई.

(D) 1761-1766 ई.

(A) 1740-1748 ई.


3 इनमें से क्या 1857 के विद्रोह को नहीं कहा जाता?

(A) प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम

(B) सिपाही विद्रोह

(C) भारतीय विद्रोह

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


4. भारतीय पुनर्जागरण का जनक और आधुनिक भारत का निर्माता कहा जाता है।

(A) डॉ भीमराव अम्बेडकर

(B) स्वामी विवेकानंद  

(C) राजा राममोहन राय  

(D) महात्मा गांधी

(C) राजा राममोहन राय


5. वास्को-डी-गामा कब भारत पहुंचा?

(A)1448 ई.
(B)1498 ई.
(C) 1456 ई.
(D) 1467 ई.

(B) 1498 ई.


6. प्रथम गोलमेज सम्मेलन का बहिष्कार किन संगठनों ने किया?

(A) हिंदू महासभा  

(B) मुस्लिम लीग  

(C) कांग्रेस

(D) उदारवादियों ने

(C) कांग्रेस


7. गांधी जी ने किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था?

(A) प्रथम गोलमेज सम्मेलन  

(B) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन  

(C) तृतीय गोलमेज सम्मेलन

(D) किसी में नहीं

(B) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन


8. पूर्ण स्वराज्य को कांग्रेस ने अपना मुख्य लक्ष्य किस अधिवेशन में घोषित किया?

(A) कोलकाता अधिवेशन

(B) लाहौर अधिवेशन

(C) कराची अधिवेशन

(D) लखनऊ अधिवेशन

(B) लाहौर अधिवेशन


9. भारत छोड़ो प्रस्ताव सर्वसम्मति से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की किस बैठक में पास किया गया?

(A) लखनऊ

(B) बम्बई

(C) कलकत्ता

(D) लाहौर

(B) बम्बई


10. मैसूर के शेर के नाम से किसे जाना जाता था?

(A) टीपू सुल्तान  

(B) हैदर अली  

(C) चिक्का कृष्णराज

(D) शेरशाह सूरी

(A) टीपू सुल्तान



 Next Page

टिप्पणियाँ