Hindi Grammar MCQ (Hindi Vyakaran)

 Hindi Grammar MCQ For TGT, PGT, UP TET, B.ed


 1. नम्रता निम्न में से किस प्रकार की संज्ञा है-

(A) समूहवाचक
(B) भाववाचक
(C) जातिवाचक
(D) व्यक्तिवाचक

(B) भाववाचक


2. 'आप' निम्न में से किस प्रकार के सर्वनाम का उदाहरण है-

(A) निजवाचक
(B) पुरुषवाचक
(C) निश्चय वाचक
(D) प्रश्नवाचक

(A) निजवाचक


3. 'चौरस' निम्न में से किस प्रकार का विशेषण है-

(A) गुणवाचक
(B) संख्या वाचक
(C) परिमाणबोधक
(D)‌ संकेतवाचक

(A) गुणवाचक


4. तू, तुम सर्वनाम शब्द है-

(A) प्रश्नवाचक
(B) संबंधवाचक  
(C) निजवाचक
(D) पुरुषवाचक

(B) संबंध वाचक


5. निम्न में से निजवाचक सर्वनाम भेद है-

(A) हम
(B) आप
(C) तुम
(D) वह

(B) आप


6. "जो मेहनत करता है, वह अवश्य फल पाता है" इसमें निश्चयवाचक सर्वनाम है-

(A) अपने
(B) जो
(C) वह
(D) अवश्य

(B) जो


7. अनिश्चय वाचक सर्वनाम है-

(A) मैं
(B) वह
(C) कोई
(D) कौन

(C) कोई



8. प्रश्नवाचक सर्वनाम है-

(A) कौन
(B) कुछ
(C) कोई
(D) जो

(A) कौन


9. 'अन्य पुरुष' का उदाहरण है-

(A) तुम
(B) हम
(C) मैं
(D) वे

(D) वे


10. निम्न में से विशेषण का उदाहरण है?-

(A) गुरूत्व
(B) गुरूता
(C) गुरू
(D) गरिमा

(A) गुरूत्व


11. 'पीत वसन' में पीत उदाहरण है-

(A) संकेतवाचक
(B) गुणवाचक
(C) परिणामवाचक
(D) संख्यावाचक

(B) गुणवाचक


12. 'कुछ' कौन सा सर्वनाम है?-

(A) निश्चयवाचक
(B) संबंध वाचक
(C) प्रश्नवाचक
(D) अनिश्चयवाचक

(D) अनिश्चयवाचक


13. गुणवाचक विशेषण का उदाहरण है-

(A) चार
(B) बंगाली
(C) साँवला
(D) थोड़ा

(C) साँवला


14. संकेतवाचक विशेषण का उदाहरण है?-

(A) वह बाहर गया।
(B) मैं बाहर जा रहा हूं
(C) उसकी गाय दूध नहीं देती
(D) वह दूध पीता है।

(C) उसकी गाय दूध नहीं देती।


15. निम्न में से परिमाणवाचक विशेषण है-

(A) कुछ
(B) दुगुना
(C) भूरा
(D) काला

(A) कुछ


16. "बीकानेरी" शब्द किस प्रकार का विशेषण है-

(A) पुरुषवाचक
(B) संकेतवाचक
(C) गुणवाचक
(D) परिणाम वाचक

(C) गुणवाचक


17. "यह काला घोड़ा है" इसमें विशेषण है-

(A) काला
(B) घोड़ा
(C) यह
(D) कोई नहीं

(A) काला


18. निम्नलिखित में भाववाचक संज्ञा है-

(A) हिमालय
(B) हंस
(C) जवानी
(D) सोना

(C) जवानी


19. 'तुम्हारे घर उस दिन, जिसे मैंने देखा, वह कौन बैठा था" इस वाक्य में प्रश्नवाचक सर्वनाम है?-

(A) तुम्हारे
(B) उस
(C) जिसे
(D) कौन

(A) कौन


20. निम्न में से पुलिंग शब्द है?-

(A) रात
(B) बात
(C) गीत
(D) मात

(C) गीत


Next Page


UP RO/ARO, UP SUPER TET, TGT, PGT HINDI Mock Test Free

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें