Hindi Grammar | Hindi Vyakaran

 Hindi Grammar (Hindi Vyakaran)


 1. जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण है-

(A) जय
(B) विजय
(C) जामुन
(D) अजय

(C) जामुन


2. 'कोमलता' किस संध्या की अंतर्गत आता है?

(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) भाववाचक संज्ञा


3. विशेषण से बनी हुई भाववाचक संज्ञा है-

(A) मानवता
(B) दानवता
(C) ममता
(D)‌ निपुणता

(D) निपुणता


4. निम्न में से कौन सा व्यक्तिवाचक नहीं है

(A) राम
(B) हिमालय  
(C) पुस्तक
(D) घृणा

(D) घृणा


5. जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है

(A) हिमालय
(B) नदी
(C) झील
(D) पर्वत

(A) हिमालय


6. भाववाचक संज्ञा है-

(A) सज्जन
(B) निर्जनता
(C) दुर्जन
(D) अर्जुन

(B) निर्जनता


7. 'कमल' शब्द है-

(A) भाववाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(D) समूह वाचक संज्ञा

(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा



8. कौन सा सब्द जातिवाचक संज्ञा है

(A) गोपाल
(B) घोड़ा
(C) सोना
(D) बचपन

(B) घोड़ा


9. "राम ने सुरेश के साथ मित्रता का निर्वाह किया" इसमें भाववाचक संज्ञा है-

(A) राम
(B) सुरेश
(C) मित्रता
(D) निर्वाह

(C) निर्वाह


10. 'नदियों के नाम' किस संज्ञा की अंतर्गत आते हैं-

(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूह वाचक

(B) व्यक्तिवाचक


Next Page

टिप्पणियाँ