e-RUPI क्या है, पूरी जानकारी। समसामयिक (Current affairs)

 e-RUPI

एक डिजिटल तरीके से पेमेंट करने का एक नया तरीका है जिसे 2 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया है इस प्रणाली को नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया(NPCI) अपने यूपीआई(UPI) प्लेटफार्म के जरिए संचालित करेगा।


e-RUPI क्या है, और कैसे कार्य करता है?

यह पुराने डिजिटल पेमेंट करने के तरीकों से अलग है यह एक क्यूआर कोड पर आधारित पेमेंट सिस्टम होगा जिसे आसान भाषा में वाउचर पर आधारित पेमेंट प्रणाली भी कह सकते हैं।

इसे सरकार या किसी भी संस्थान द्वारा लाभार्थियों के लिए जारी किया जा सकेगा।

इसके लिए लाभार्थियों को किसी भी बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं होगी यह लाभार्थी के मोबाइल फोन पर उ सके नंबर पे ही जारी किया जा सकता है।

यह क्यूआर कोड या बाउचर जिस भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जारी किया गया होगा इसका इस्तेमाल केवल उसी सुविधा का लाभ लेने के लिए किया जा सकता है।  

उदाहरण के लिए अगर यह क्यूआर कोड या वाउचर आपको कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए जारी किया जाता है, तो लाभार्थी केवल इसका इस्तेमाल कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए ही कर सकता है, किसी अन्य लाभ के लिए नहीं।

यह काम कैसे करता है?

यह क्यूआर कोड या बाउचर जिस भी लाभार्थी को जारी किया गया होगा उसके द्वारा सुविधा का लाभ लेने के लिए इस क्यूआर कोड या बाउचर को फोन के माध्यम से दिखाना होगा जिसके अंदर उसकी सारी जानकारी होगी। इस क्यूआर कोड या बाउचर को स्कैन करने पर एक ओटीपी लाभार्थी के नंबर पर जनरेट होगी जिस ओटीपी को लाभार्थी द्वारा बताने पर उसको वह सुविधा का लाभ मिल सकेगा और उसकी जानकारी सुविधा देने वाली सरकार या संस्थान के पास भी पहुंच जाएगी।

यह सुविधा किसके द्वारा दी जा सकती है?

यह सुविधा किसी भी संस्थान या सरकार द्वारा किसी भी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए लाभार्थियों को दी जा सकती है। जिसके लिए उस संस्थान या सरकार को e-RUPI वाउचर या क्यूआर कोड प्रोवाइडर बैंक जोकि इससे टाइप हैं उनसे मिलकर कार्य करना होगा।

टिप्पणियाँ