UP TET Free Test Series (UPTET MCQ)

 

 1. चिली में सबसे कम उम्र में राष्ट्रपति बनने वाले व्यक्ति का नाम क्या है ?

(A) फिलिप एडवर्ड
(B) गेब्रियल बोरिस
(C) इमैनुअल मैक्रों
(D) जो बाइडेन

(B) गेब्रियल बोरिस


2. विद्यालय पाठ्यक्रम का निर्माण क्यों किया जाता है?

(A) शिक्षण अधिगम के लिए
(B) शिक्षा के अंतिम लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु
(C) 'A' और 'B' दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) 'A' और 'B' दोनों


3. "पाठ्यक्रम पर्यावरण में होने वाली क्रियाओं का योग है"यह कथन किसका है?

(A)एनन का
(B) वाल्टर सी. का
(C)ड्यूवी का
(D)मुनरो का

(A) एनन का


4. आदर्शवाद की मुख्य प्रवर्तक कौन-कौन हैं?

(A) प्लेटो व हीगल
(B) सुकरात व काण्ट  
(C) नन व राॅस
(D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी


5. Curriculum शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई?

(A) हिंदी
(B) लैटिन
(C) ग्रीक
(D) संस्कृत

(B) लैटिन


6. 'क्यूररे' शब्द का शाब्दिक अर्थ है?

(A) दौड़ का मैदान
(B) योग
(C) बालकों का भविष्य
(D) दौड़ संबंधी क्रियाएं

(A) दौड़ का मैदान


7. एक उच्च स्तरीय पाठ्यक्रम किस प्रकार का होना चाहिए?

(A) बालकों की आवश्यकता के अनुसार
(B) बालकों की अभिरुचि यों के अनुसार
(C) स्वयं के विकास के अनुसार
(D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी



8. रॉस ने पाठ्यक्रम के अंतर्गत कितनी क्रियाओं का उल्लेख किया?

(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 3

(A) 2


9. "पाठ्यक्रम संपूर्ण मानव जाति के ज्ञान एवं अनुभव का प्रतिरूप होना चाहिए।"यह कथन है-

(A)बेण्ट का
(B) जेम्स का
(C) फ्राॅबेल का
(D) ड्यूवी का

(C) फ्राॅबेल का


10. निम्नलिखित में से पाठ्य-वस्तु विश्लेषण के मुख्य स्रोत हैं?

(A) पाठ्य-पुस्तकें
(B) शिक्षण-सहायक सामाग्री
(C) प्रश्न-पत्र व परीक्षण प्रणाली
(D) सभी

(D) सभी

टिप्पणियाँ