Latest Study Materials and Test Series

KVS/NVS General Knowledge Notes PDF

KVS NVS GS Notes in Hindi | Free PDF 📘 KVS / NVS GS Notes (General Studies) ये नोट्स खास तौर पर KVS, NVS, EMRS, DSSSB जैसी शिक्षक परीक्षाओं के लिए बनाए गए हैं। 🏛️ इतिहास (History) सिंधु घाटी सभ्यता – हड़प्पा, मोहनजोदड़ो, कालीबंगा वैदिक काल – ऋग्वैदिक व उत्तरवैदिक मौर्य साम्राज्य – अशोक के शिलालेख गुप्त काल – स्वर्ण युग 1857 का विद्रोह – प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 🌍 भूगोल (Geography) भारत की भौतिक संरचना – हिमालय, मैदान, पठार नदियाँ – गंगा, ब्रह्मपुत्र, सिंधु जलवायु – मानसून प्रणाली मृदा के प्रकार – जलोढ़, काली, लाल भारत के राष्ट्रीय उद्यान ⚖️ भारतीय संविधान (Polity) संविधान लागू – 26 जनवरी 1950 मौलिक अधिकार – 6 राज्य के नीति निर्देशक तत्व राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद संवैधानिक निकाय – UPSC, CAG 💰 अर्थव्यवस्था (Economy) GDP और GNP मुद्रास्फीति (Inflation) बजट के प्रकार नीति आयोग पंचवर्षीय योजनाएँ 🔬 सामान्य विज्ञान (Science) कोशिका – जीव की मूल इकाई मानव रक्त समूह बल और गति के नियम पर्यावरण और पारिस्थितिकी...

UP Super TET Notification 2022: यूपी सुपर टेट की वैकेंसी आ गई

 हर बार की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा UP सुपर टेट की परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। जिसके लिए पूरे प्रदेश और देश में तमाम अभ्यर्थी जिसकी तैयारी करते हैं और इसकी वैकेंसी आने का इंतजार भी करते हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा तमाम उन अभ्यर्थियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर जो इस बार की वैकेंसी के बारे में जानकारी दी।



इस बार यूपी सुपर टेट में 17000 वैकेंसी के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड ने यूपी सुपर टेट 2022 की अधिसूचना को जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि इस बार यूपी सुपर टेट 2022 के लिए कुल 17000 पदों को भरा जाएगा।

वे अभ्यर्थी जो यूपी सुपर टी ई टी परीक्षा में भाग लेने के लिए पूरी तरह से पात्र हैं वह सब इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, Online आवेदन करने की तिथि बहुत जल्द उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी कर दिया जाएगा।

 बताया जा रहा है कि अगले महीने यानी कि जुलाई में Online आवेदन की तारीख आ सकती है। यह परीक्षा ऑफलाइन होती है और इसे दो चरणों में आयोजित किया जाता है प्रथम चरण में ऐसे उम्मीदवार आवेदन करते हैं जोकि शिक्षक के तहत अपने पद को सुनिश्चित करना चाहते हैं वही दूसरे चरण में ऐसे उम्मीदवार आवेदन करते हैं जो कि प्रधानाचार्य या हेड मास्टर के पद को प्राप्त करना चाहते हैं।

यूपी सुपर टेट नोटिफिकेशन 2022 के लिए होने वाली चयन प्रक्रिया

यूपी सुपर टीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद कट ऑफ मेरिट बनाई जाती है जिसके बाद उन अभ्यर्थियों को चुना जाता है जो अभ्यर्थी उस मेरिट के अंतर्गत आते हैं।

यूपी सुपर टेट का सिलेबस देखने के लिए यहां की करें


यूपी सुपर टीईटी परीक्षा 2022 में कैसे आवेदन करें?

हर बार की तरह इस बार भी यूपी सुपर TET परीक्षा देने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसमें आपको उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके फार्म को भरना होगा और तय किए गए परीक्षा शुल्क को भरकर आप अपनी उम्मीदवारी इस परीक्षा के लिए कर सकते हैं।


टिप्पणियाँ