Latest Study Materials and Test Series

KVS/NVS General Knowledge Notes PDF

KVS NVS GS Notes in Hindi | Free PDF 📘 KVS / NVS GS Notes (General Studies) ये नोट्स खास तौर पर KVS, NVS, EMRS, DSSSB जैसी शिक्षक परीक्षाओं के लिए बनाए गए हैं। 🏛️ इतिहास (History) सिंधु घाटी सभ्यता – हड़प्पा, मोहनजोदड़ो, कालीबंगा वैदिक काल – ऋग्वैदिक व उत्तरवैदिक मौर्य साम्राज्य – अशोक के शिलालेख गुप्त काल – स्वर्ण युग 1857 का विद्रोह – प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 🌍 भूगोल (Geography) भारत की भौतिक संरचना – हिमालय, मैदान, पठार नदियाँ – गंगा, ब्रह्मपुत्र, सिंधु जलवायु – मानसून प्रणाली मृदा के प्रकार – जलोढ़, काली, लाल भारत के राष्ट्रीय उद्यान ⚖️ भारतीय संविधान (Polity) संविधान लागू – 26 जनवरी 1950 मौलिक अधिकार – 6 राज्य के नीति निर्देशक तत्व राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद संवैधानिक निकाय – UPSC, CAG 💰 अर्थव्यवस्था (Economy) GDP और GNP मुद्रास्फीति (Inflation) बजट के प्रकार नीति आयोग पंचवर्षीय योजनाएँ 🔬 सामान्य विज्ञान (Science) कोशिका – जीव की मूल इकाई मानव रक्त समूह बल और गति के नियम पर्यावरण और पारिस्थितिकी...

MI New York ने MLC का पहला सीजन जीता, ये रहे Final के हीरो

 Mi New York ने रचा इतिहास, MLC का पहला सीजन अपने नाम किया




न्यूयॉर्क में पहली बार खेली जा रही MLC लीग में Mumbai Indians Team की franchise Mumbai Indians New York ने टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए इनॉग्रल टूर्नामेंट जीता, इस जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ 137 रनों की पारी खेली।

फाइनल के हीरो

Seattle Orcas VS MI New York के बीच खेले गए इस फाइनल में Seattle Orcas की तरफ से de Kock ने 52 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 9 चौके मारे de Kock की इस शानदार पारी की मदद से इस शानदार पारी से Seattle Orcas ने Mi New York को 184 रनों का लक्ष्य दिया, Mi New York की  शुरुआत अच्छी नहीं रही और ए माई न्यू ईयर का पहला विकेट जल्दी गिर गया परंतु Mi New York के कप्तान निकोलस पूरन ने पारी को संभाला और ताबड़तोड़ इनिंग खेलते हुए 137 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 13 छक्के और 10 चौके मारे, यह पूरी पारी निकोलस पूरन ने मात्र 55 गेंदों में खेली, और अपनी टीम को 16 ओवर में ही मैच जिता दिया।

मुश्किलों के बाद भी जीता कप

Mi New York की शुरुआत इस टूर्नामेंट में अच्छी नहीं हुई थी इसके बाद भी Mi ने रफ्तार पकड़ी और इस टूर्नामेंट को जीता। जहां कुछ मैच पहले एमआई के कप्तान केरन पोलार्ड को चोट की वजह से बाहर बैठना पड़ा और कप्तानी का भार निकोलस पूर्ण ने संभाला और प्ले ऑफिस Matches जीतकर अपनी टीम को विजेता बना दिया।

टिप्पणियाँ