Hindi Grammar GK MCQ

 1. समास के कितने भेद होते हैं?

(A) 8
(B) 4
(C) 6
(D) 3

(C) 6


2. 'महात्मा' शब्द में कौन सा समास है?

(A) बहुव्रीहि समास
(B) कर्मधारय समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) तत्पुरुष समास

(A) बहुव्रीहि समास


3. वर्णों के आधार पर संधि के कितने भेद हैं?

(A) 3
(B) 4
(C)5
(D) 6

(A)3


4. 'कालीमिर्च' शब्द में कौन-सा समास है?

(A) द्विगु समास
(B) तत्पुरुष समास 
(C) कर्मधारय समास
(D) अव्ययीभाव समास

(C) कर्मधारय समास


5. जिस समाज में पूर्व पद और उत्तर प्रद दोनों ही प्रधान हो वह समास है?

(A) द्विगु समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) कर्मधारय समास
(D) द्वन्द्व समास

(D) द्वन्द्व समास


6. जिस समास में पूर्व पद विशेषण और उत्तर प्रद विशेष्य हो?

(A) कर्मधारय समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) द्विगु समास

(A) कर्मधारय समास


7. 'व्याप्त' में कौन-सी संधि है?

(A) वृद्धि स्वर संधि
(B) यण स्वर संधि
(C) अयादि स्वर संधि
(D) गुण स्वर संधि

(B) यण स्वर संधि



8. 'अन्नाभाव' का सही संधि विच्छेद है?

(A) अन्य+भाव
(B) अन्न+अभाव
(C) अन्य+अभाव
(D) अन+याभाव

(B) अन्न+अभाव


9. 'स्वार्थी' का सही संधि विच्छेद है?

(A) स्व+आर्थी
(B) स्वर+आर्थी
(C) स्वर+अर्थी
(D) स्वा+र्थी

(C) स्वर+अर्थी


10. स्वर संधि के कितने भेद हैं?

(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

(C)5

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें