Latest Study Materials and Test Series

Railway Group D Science Notes PDF Free

Railway Group D - General Science Hindi Notes Railway Group D - General Science Notes हिंदी में विस्तृत एवं अद्वितीय नोट्स 📚 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी Railway Group D परीक्षा में General Science से 25-30 प्रश्न पूछे जाते हैं। यह नोट्स Physics, Chemistry और Biology के महत्वपूर्ण टॉपिक्स को कवर करते हैं। भौतिक विज्ञान (Physics) 1. बल, गति एवं गति के नियम बल (Force): वह बाह्य कारक जो वस्तु की स्थिति या गति में परिवर्तन करता है। न्यूटन के गति के नियम: प्रथम नियम (जड़त्व का नियम): कोई वस्तु अपनी विराम अवस्था या एकसमान गति की अवस्था में तब तक रहती है जब तक उस पर कोई बाह्य बल न लगाया जाए। द्वितीय नियम (संवेग परिवर्तन का नियम): बल = द्रव्यमान × त्वरण (F = m × a) तृतीय नियम (क्रिया-प्रतिक्रिय...

Science GK

 1.किसी वस्तु की अधिकतम चाल कितनी हो सकती है?

(A) अनन्त

(B)10¹⁰ मीटर/सेकण्ड

(C)4×10⁵ मीटर/सेकण्ड

(D)3×10⁸ मीटर/सेकण्ड

(D)3×10⁸मीटर/सेकण्ड


2. पृथ्वी से किसी वस्तु का पलायन वेग 11.2 किमी/ से० है। यदि किसी अन्य ग्रह की त्रिज्या पृथ्वी की त्रिज्या की आधी तथा द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान के बराबर हो तो उस ग्रह से पलायन वेग कितना होगा?

(A)15.8 किमी/ से०

(B)11.2 किमी/ से०

(C)5.6 किमी/ से०

(D)22.4 किमी/ से०

(A)15.8किमी/से०


3. निम्न में सदिश राशि (vector quantity) है

(A) विद्युत धारा

(B) आयतन

(C) वेग

(D) चाल

(C) वेग


4. निम्न में से कौन सी वास्तविक मीन नहीं है

(A)रजत मीन

(B) आराम इन 

(C) हैमर मीन 

(D) चूसक मीन

(D) चूषक मीन


5. निम्न में से कौन सा युग्म उपास्थिमय मत्स्य का है ?

(A) सार्क और ट्यूना
(B) शार्क और रे
(C) स्कट्स और हिल्ता
(D) रे और ईल

(B)शार्क और रे


6. निम्नलिखित में से किस में अस्थि पिंजर बिल्कुल नहीं होता?

(A) तारामीन 

(B)स्पंज 

(C) जेलीफिश

(D) रजतमीन

(C) जेलीफिश


7. स्फीगनोमैनोमीटर मापता है?

(A) दूध का घनत्व 

(B) रक्तचाप 

(C) रक्त की आर. बी. सी. गणना

(D) हृदय की धड़कन

(B) रक्तचाप


8. प्रकाश का आधुनिक सिद्धांत है

(A) प्लांक का

(B) डी-बोग्ली का

(C) न्यूटन का

(D) आइन्सटाइन का

(B) डी-बोग्ली का


9. निम्नलिखित में से किस सिद्धांत पर लिवर कार्य करता है?

(A) फ्रैंक सॉफ्ट

(B) संयोजी छड़

(C) क्रैक पिन

(D) क्रॉसहेड

(A)फ्रैंक सॉफ्ट


10. गाजर का रंग नारंगी होता है, क्योंकि

(A) वह मिट्टी में पैदा होती है 

(B)इस पर सूर्य की रोशनी नहीं पड़ती है 

(C) उसमें कैरोटीन होती है

(D) संपूर्ण पौधा नारंगी रंग का होता है

(C)उसमें कैरोटीन होता है




 Next Page

टिप्पणियाँ