UP SI 2021 में कैसे प्रश्न पूछे जा रहे हैं?
- संविधान से अधिक प्रश्न पूछे जा रहे हैं और मूलविधी से भी प्रश्न पूछे जा रहे हैं, GK से कम प्रश्न पूछे जा रहे हैं परन्तु यह सरल प्रश्न होते हैं।
- गणित के प्रश्न सरल पूछे जा रहे हैं और कुछ ऐसे भी मिलेंगे जो आपको रिजनिंग के प्रश्न जैसे ही मिलेंगे, तो गणित के ज्यादा मुश्किल सवालों को तैयार करने से बचें, और परिक्षा में ऐसे प्रश्नों में ज्यादा समय ना नष्ट करें।
- हिंदी के सामान्य प्रश्न आपको मिलेंगे और कुछ पैराग्राफ दे कर उनमें से भी प्रश्न पूछे जाएंगे परन्तु यह प्रश्न ऐसे हैं जिनका उत्तर आप बिना पैराग्राफ पढ़े दे सकते हैं, परन्तु अगर आप पैराग्राफ को प्रश्न पढ़ने के बाद देखेंगे तो आपका उत्तर सही होने की संभावना बढ़ जाएगी और समय भी कम लगेगा।
- रिजनिंग में सामान्य प्रश्न पूछे जा रहे हैं परन्तु बीच-बीच में ऐसे प्रश्न दिए जाते हैं जिनमें समय अधिक लगता है तो ऐसे प्रश्नों को तभी हल करें जब आप इन्हें अच्छे से जानते हों नहीं तो आप बाद में समय शेष रहने पर करें अन्यथा इन्हें अपनी समझ से सही करने का प्रयास करें, इस बार UP SI में Negative Mark नहीं दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें