UP TET MCQ ( UPTET Free Test Series)

 1. "भाषा वह व्यापार है, जिसमें हम वर्णनात्मक या व्यक्त शब्दों के द्वारा अपने शब्दों को प्रकट करते हैं।" यह कथन किसका है?

(A) महर्षि कणाद
(B) महर्षि पतंजलि
(C) चाणक्य
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) महर्षि पतंजलि


2. "भाषा ध्वनि द्वारा मानव के भावों की अभिव्यक्ति है।" यह कथन किसका है?

(A) उलाक का
(B) ट्रेजर का
(C) स्वीट का
(D) लाॅक का

(C) स्वीट का


3. निम्नलिखित में से भाषायी कौशल नहीं है?

(A) लेखन
(B) पठन
(C) वाचन
(D) पद्द

(D) पद्द


4. निम्नलिखित में से कौन-सी वर्तनी शुद्ध होगी

(A) त्याज्य
(B) तपाजय  
(C) त्याज
(D) त्याजय

(A) त्याज्य


5. निम्नलिखित में से प्रधान कौशल है?

(A) सुनना तथा बोलना
(B) सुनना और कहना
(C) लिखना और कहना
(D) सुनना और लिखना

(A) सुनना तथा बोलना


6. भाषायी कौशल प्रमुख रूप से कितने हैं-

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

(C) 4


7. निम्नलिखित में से वचन क्या है-

(A) सुनना
(B) ध्यान लगाना
(C) पढ़ना
(D) बोलना

(D) बोलना



8. वाचन के कितने प्रकार होते हैं?

(A) 1
(B) 6
(C) 4
(D) 5

(C) 4


9. पाठ्य-वस्तु विश्लेषण से स्पष्ट हो जाता है-

(A) पाठ्यक्रम
(B) उद्देश्य
(C) शिक्षण
(D) विषय वस्तु का स्वरूप

(D) विषय वस्तु का स्वरूप


10. पाठ्यवस्तु- क्या है?

(A) एक अवतरण
(B) एक कालांश की शैक्षिक सामग्री का
(C) एक कविता का
(D) एक कहानी का

(B) एक कालांश की शैक्षिक सामग्री का


 Next Page

टिप्पणियाँ