1. "सोच में शिक्षण कम समय, कम छात्रों तक कम क्रियाओं की प्रविधि है" यह विचार दिया है?
(A) पासी
(B) वॉल
(C) डॉ. कैवल
(D) नयाल
(A) पासी
2. संप्रेषण विज्ञान के जन्मदाता हैं?
(A) ब्रूनर
(B) स्मिथ व स्मिथ
(C) स्किनर
(D) फ्लेण्डर
(B) स्मिथ व स्मिथ
3. डॉ पासी ने कितने शिक्षण कौशलों का विकास किया है?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
(D) 13
4. भारत में सर्वप्रथम 1947 में सूक्ष्म शिक्षण शब्द का प्रयोग किसने किया?
(A) डीडी तिवारी
(B) पासी
(C) ललिता व जोशी
(D) सिंह व ग्रेवाल
(A) डीडी तिवारी
5. शाखिय अभिक्रमित अनुदेशन के जन्मदाता हैं?
(A) नॉर्मन ए क्राउडर
(B) स्किनर
(C) पावलाव
(D) सभी
(A) नार्मन ए क्राउडर
6. कंप्यूटर सहायता प्राप्त अधिगम है?
(A) व्यक्तिगत अधिगम प्रौद्योगिकी
(B) परंपरागत अधिगम प्रौद्योगिकी
(C) लघु समूह अधिगम प्रौद्योगिकी
(D) वृहद समूह अधिगम प्रौद्योगिकी
(A) व्यक्तिगत अधिगम प्रौद्योगिकी
7. हमारे देश में कंप्यूटर का प्रयोग कब से किया जाने लगा?
(A) 1947
(B) 1961
(C) 1951
(D) 1971
(B) 1961
8. अभिक्रमित अधिगम के सिद्धांतों की संख्या कितनी है?
(A) 5
(B) 3
(C) 4
(D) 1
(A) 5
9. अंतः क्रिया विश्लेषण का सिद्धांत किसने दिया?
(A) फ्लैंडर्स
(B) स्किनर
(C) क्राउडर
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) फ्लैंडर्स
10. सर्वप्रथम जनता के लिए दूरदर्शन उपलब्ध कराया गया
(A) बीबीसी लंदन द्वारा
(B) इंडियन ब्रॉडकास्टिंग द्वारा
(C) अमेरिकी सेंटर द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) बीबीसी लंदन द्वारा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें