Latest Study Materials and Test Series

KVS/NVS General Knowledge Notes PDF

KVS NVS GS Notes in Hindi | Free PDF 📘 KVS / NVS GS Notes (General Studies) ये नोट्स खास तौर पर KVS, NVS, EMRS, DSSSB जैसी शिक्षक परीक्षाओं के लिए बनाए गए हैं। 🏛️ इतिहास (History) सिंधु घाटी सभ्यता – हड़प्पा, मोहनजोदड़ो, कालीबंगा वैदिक काल – ऋग्वैदिक व उत्तरवैदिक मौर्य साम्राज्य – अशोक के शिलालेख गुप्त काल – स्वर्ण युग 1857 का विद्रोह – प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 🌍 भूगोल (Geography) भारत की भौतिक संरचना – हिमालय, मैदान, पठार नदियाँ – गंगा, ब्रह्मपुत्र, सिंधु जलवायु – मानसून प्रणाली मृदा के प्रकार – जलोढ़, काली, लाल भारत के राष्ट्रीय उद्यान ⚖️ भारतीय संविधान (Polity) संविधान लागू – 26 जनवरी 1950 मौलिक अधिकार – 6 राज्य के नीति निर्देशक तत्व राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद संवैधानिक निकाय – UPSC, CAG 💰 अर्थव्यवस्था (Economy) GDP और GNP मुद्रास्फीति (Inflation) बजट के प्रकार नीति आयोग पंचवर्षीय योजनाएँ 🔬 सामान्य विज्ञान (Science) कोशिका – जीव की मूल इकाई मानव रक्त समूह बल और गति के नियम पर्यावरण और पारिस्थितिकी...

Super TET Quiz in Hindi

 1. प्रतीक जाती चाहे वह पशु जाती हो या मानव जाति अपनी जाति के अनुरूप विकास के प्रतिमान का अनुसरण करती है यह कथन किस शिक्षा शास्त्री का है?

(A) स्किनर
(B) हरलाक
(C) कोहलबर्ग
(D) शिरले

(B) हरलाक


2. मानव का विकास एक निश्चित क्रम में होता है यह कथन किस शिक्षा शास्त्री का है?

(A) हरलाक
(B) कोहलबर्ग
(C) शिरले और गैसले
(D) स्किनर

(C) शिरले और गैसले


3. मानव विकास किस आयु में सबसे अधिक तीव्र गति से होता है-

(A) 3 से 6 वर्ष
(B) 6 से 9 वर्ष
(C) 9 से 12 वर्ष
(D)‌ जन्म से 3 वर्ष

(A) जन्म से 3 वर्ष


4. मानव विकास किस आयु में सबसे मंद गति से होता है?

(A) 3 से 6 वर्ष
(B) 9 से 12 वर्ष  
(C) 6 से 9 वर्ष
(D) 18 वर्ष के बाद

(D) 18 वर्ष के बाद


5. मानव विकास किस आयु में सामान्य गति से होता है?

(A) 3 से 6 वर्ष
(B) 6 से 9 वर्ष
(C) 12 से 18 वर्ष
(D) 12 वर्ष के बाद

(C) 12 से 18 वर्ष


6. मानव विकास के लिए कौन सा कथन सत्य है?

(A) मानव विकास एक सतत प्रक्रिया है
(B) मानव विकास एक निश्चित दिशा में होता है
(C) मानव विकास एक निश्चित क्रम में होता है
(D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी


7. मानव विकास के लिए कौन सा कथन सत्य है?

(A) मानव विकास सामान्य से विशिष्ट की ओर होता है
(B) मानव विकास पूर्ण से अंश तथा फिर से पूर्ण की तरफ होता है
(C) 18 वर्ष के बाद मानव विकास की गति मंद हो जाती है
(D) उपर्युक्त सभी

(D) प्रयुक्त सभी



8. मानव विकास के लिए कौन सा कथन गलत है?

(A) जन्म से 3 वर्ष तक विकास तीव्र गति से होता है
(B) मानव विकास एक निश्चित दिशा में होता है
(C) 18 वर्ष के बाद मानव विकास अत्यंत तीव्र गति से होता है
(D) उपर्युक्त सभी

(C) 18 वर्ष के बाद मानव विकास अत्यंत तीव्र गति से होता है


9. ज्ञानात्मक विकास केवल नकल न होकर खोज पर आधारित है यह विचार किसका है?

(A) पियारे
(B) हरलाक
(C) कोहलबर्ग
(D) शिरले

(A) पियाजे


10. पियाजे के अनुसार विकास की कितनी अवस्थाएं हैं?

(A) एक
(B) दो
(C) 4
(D) 3

(C) 4


 Next Page

टिप्पणियाँ