Super TET Quiz in Hindi

 1. प्रतीक जाती चाहे वह पशु जाती हो या मानव जाति अपनी जाति के अनुरूप विकास के प्रतिमान का अनुसरण करती है यह कथन किस शिक्षा शास्त्री का है?

(A) स्किनर
(B) हरलाक
(C) कोहलबर्ग
(D) शिरले

(B) हरलाक


2. मानव का विकास एक निश्चित क्रम में होता है यह कथन किस शिक्षा शास्त्री का है?

(A) हरलाक
(B) कोहलबर्ग
(C) शिरले और गैसले
(D) स्किनर

(C) शिरले और गैसले


3. मानव विकास किस आयु में सबसे अधिक तीव्र गति से होता है-

(A) 3 से 6 वर्ष
(B) 6 से 9 वर्ष
(C) 9 से 12 वर्ष
(D)‌ जन्म से 3 वर्ष

(A) जन्म से 3 वर्ष


4. मानव विकास किस आयु में सबसे मंद गति से होता है?

(A) 3 से 6 वर्ष
(B) 9 से 12 वर्ष  
(C) 6 से 9 वर्ष
(D) 18 वर्ष के बाद

(D) 18 वर्ष के बाद


5. मानव विकास किस आयु में सामान्य गति से होता है?

(A) 3 से 6 वर्ष
(B) 6 से 9 वर्ष
(C) 12 से 18 वर्ष
(D) 12 वर्ष के बाद

(C) 12 से 18 वर्ष


6. मानव विकास के लिए कौन सा कथन सत्य है?

(A) मानव विकास एक सतत प्रक्रिया है
(B) मानव विकास एक निश्चित दिशा में होता है
(C) मानव विकास एक निश्चित क्रम में होता है
(D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी


7. मानव विकास के लिए कौन सा कथन सत्य है?

(A) मानव विकास सामान्य से विशिष्ट की ओर होता है
(B) मानव विकास पूर्ण से अंश तथा फिर से पूर्ण की तरफ होता है
(C) 18 वर्ष के बाद मानव विकास की गति मंद हो जाती है
(D) उपर्युक्त सभी

(D) प्रयुक्त सभी



8. मानव विकास के लिए कौन सा कथन गलत है?

(A) जन्म से 3 वर्ष तक विकास तीव्र गति से होता है
(B) मानव विकास एक निश्चित दिशा में होता है
(C) 18 वर्ष के बाद मानव विकास अत्यंत तीव्र गति से होता है
(D) उपर्युक्त सभी

(C) 18 वर्ष के बाद मानव विकास अत्यंत तीव्र गति से होता है


9. ज्ञानात्मक विकास केवल नकल न होकर खोज पर आधारित है यह विचार किसका है?

(A) पियारे
(B) हरलाक
(C) कोहलबर्ग
(D) शिरले

(A) पियाजे


10. पियाजे के अनुसार विकास की कितनी अवस्थाएं हैं?

(A) एक
(B) दो
(C) 4
(D) 3

(C) 4


 Next Page

टिप्पणियाँ