Latest Study Materials and Test Series

KVS/NVS General Knowledge Notes PDF

KVS NVS GS Notes in Hindi | Free PDF 📘 KVS / NVS GS Notes (General Studies) ये नोट्स खास तौर पर KVS, NVS, EMRS, DSSSB जैसी शिक्षक परीक्षाओं के लिए बनाए गए हैं। 🏛️ इतिहास (History) सिंधु घाटी सभ्यता – हड़प्पा, मोहनजोदड़ो, कालीबंगा वैदिक काल – ऋग्वैदिक व उत्तरवैदिक मौर्य साम्राज्य – अशोक के शिलालेख गुप्त काल – स्वर्ण युग 1857 का विद्रोह – प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 🌍 भूगोल (Geography) भारत की भौतिक संरचना – हिमालय, मैदान, पठार नदियाँ – गंगा, ब्रह्मपुत्र, सिंधु जलवायु – मानसून प्रणाली मृदा के प्रकार – जलोढ़, काली, लाल भारत के राष्ट्रीय उद्यान ⚖️ भारतीय संविधान (Polity) संविधान लागू – 26 जनवरी 1950 मौलिक अधिकार – 6 राज्य के नीति निर्देशक तत्व राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद संवैधानिक निकाय – UPSC, CAG 💰 अर्थव्यवस्था (Economy) GDP और GNP मुद्रास्फीति (Inflation) बजट के प्रकार नीति आयोग पंचवर्षीय योजनाएँ 🔬 सामान्य विज्ञान (Science) कोशिका – जीव की मूल इकाई मानव रक्त समूह बल और गति के नियम पर्यावरण और पारिस्थितिकी...

UPSSSC PET 2022: Notification हुआ जारी, जानें आवेदन करने की प्रक्रिया।

 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने PET ( Preliminary Examination Test) की विज्ञप्ति जारी कर दी है। 


इसकी आधिकारिक वेबसाइट UPSSSC.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि और ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भरने की तिथि 28/06/2022 से शुरू की गई है और ऑनलाइन आवेदन जमा करने ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27/07/2022 तय की गई है। वहीं शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 03/08/2022 तय की गई है।

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की अनिवार्यता

दो स्तरीय परीक्षा प्रणाली लागू होने के बाद से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परिधि में आने वाले विभिन्न प्रकार के रिक्त पदों पर चयन हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को PET परीक्षा देना अनिवार्य है।

यह परीक्षा दूसरी बार आयोजित कराई जा रही है पहली बार यह परीक्षा 2021 में आयोजित कराई गई थी। ज्ञात हो कि यह परीक्षा 1 वर्ष तक के लिए ही मानी होती है।

प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम की वैधता अवधि समाप्त होने पर मुख्य परीक्षाओं के आयोजन हेतु निर्गत किए गए विज्ञापनों के सापेक्ष मुख्य परीक्षाओं हेतु अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 के स्कोर के आधार पर की जाएगी।

इसके अंतर्गत आने वाले पद

समूह "ख" से निम्न समूह "ग" के ऐसे समस्त सीधी भर्ती वाले पदों के संबंध में, जिसके अंतर्गत सचिवालय के पद भी हैं और राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित किसी बोर्ड या निगम या किसी अन्य विधिक निकाय में समस्त समूह "ग" के पदों पर भी लागू होंगे।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सूचना

इस विज्ञापन के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन है अतः इसके अलावा किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा, ऑनलाइन आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से ही आवेदन करें।


आवेदन भरने की प्रक्रिया

1. Candidate registration

2. Photo and signature upload

3. Feeling remaining part of form

4. Fee Payment and reconciliation & application form submission

5. Print Application Form

आवेदन शुल्क की जानकारी


शैक्षिक अर्हता

हाई स्कूल या समकक्ष या उससे उच्च शैक्षिक अर्हता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी इस फार्म को भर सकते हैं, उनका हाई स्कूल के सबमिट होने की अंतिम तिथि तक पूर्ण होना चाहिए।




टिप्पणियाँ